Bihar news: नन्हीं उम्र में थम गई सांसें- पतंग उड़ाते वक्त खुले कुएं में गिरा 5 साल का मासूम, मोहल्ले में पसरा मातम

 

Bihar news: बाढ़ थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक हादसे की खबर सामने आई है। जमुनिचक मोहल्ले में पतंग उड़ाने के दौरान एक पांच वर्षीय मासूम खुले कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, अनिल शर्मा का बेटा टप्पू कुमार घर के पास ही पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे स्थित खुले कुएं में जा गिरा। बच्चे के गिरने की आवाज और शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर दौड़े। सीढ़ी के सहारे किसी तरह बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

परिजन आनन-फानन में मासूम को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली, वहां चीख-पुकार मच गई। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता अनिल शर्मा ने बताया कि घटना के वक्त वह स्टेशन परिसर में लकड़ी का काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही वह बदहवास हालत में घर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।

यह घटना एक बार फिर रिहायशी इलाकों में खुले कुओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे खतरनाक स्थानों को ढंकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

 रिपोटर: कृष्णदेव, बाढ़