Bihar NIA News: अवैध हथियार तस्करी पर बड़ा प्रहार, NIA ने गिरोह के सरगना को दबोचा
Bihar news: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार और कारतूस तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी की इस कार्रवाई को हथियार तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे अहम उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलाकांत वर्मा उर्फ ‘अंकल जी’ के रूप में हुई है, जिसे इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। NIA के मुताबिक, इस मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हरियाणा से खरीद, बिहार-यूपी में सप्लाई
जांच एजेंसी के अनुसार, कमलाकांत वर्मा लंबे समय से अवैध हथियार और कारतूस की तस्करी में सक्रिय था। वह हरियाणा समेत अन्य राज्यों से अवैध रूप से कारतूस की खरीद करता था और फिर इन्हें बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सप्लाई करता था। नेटवर्क बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था, जिससे बड़ी मात्रा में हथियार अपराधियों तक पहुंचाए जा रहे थे।
4 दिसंबर को हुई थी एक साथ कई राज्यों में छापेमारी
NIA ने 4 दिसंबर को बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में एक साथ 23 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसी कार्रवाई के दौरान इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ था। छापेमारी के दौरान रविरंजन, शशि प्रकाश, विजय कालरा और कुश कालरा समेत चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के बाद सरगना तक एजेंसी पहुंची।
हथियार और कारतूस की बड़ी खेप बरामद
छापेमारी और गिरफ्तारियों के दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। NIA का कहना है कि नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की भूमिका की गहन जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
एजेंसी का मानना है कि इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है। राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है। जांच एजेंसियों की सक्रियता के चलते अब तस्करों और संगठित अपराधियों पर शिकंजा और कसने की उम्मीद जताई जा रही है।