Bihar Train Accident: भोजपुर में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पर पड़े रोटावेटर से टकराई पैसेंजर ट्रेन

 

Bihar Train Accident: बिहार में इन दिनों ठंड, कोहरा और प्रशासनिक अव्यवस्था ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। घने कोहरे और तेज पछुआ हवाओं के कारण जहां सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो रही है, वहीं रेलवे परिचालन भी खतरे के साए में नजर आ रहा है। इसी बीच मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले में एक गंभीर रेल हादसा होते-होते टल गया, जब आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर पड़े एक कृषि यंत्र से जा टकराई।

घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र में 5/22 किलोमीटर के पास की है। आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:44 बजे आरा स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन को आगे बढ़े अभी करीब दस मिनट ही हुए थे कि अचानक जोरदार झटका महसूस हुआ। इसके बाद कंट्रोल रूम के माध्यम से गड़हनी स्टेशन मास्टर एस.के. सिंह को सूचना दी गई कि ट्रेन किसी अवरोध से टकरा गई है। मौके से सामने आई तस्वीरों में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रैक पर कोई ट्रैक्टर नहीं, बल्कि खेती में इस्तेमाल होने वाला भारी रोटावेटर पड़ा था, जिससे ट्रेन की टक्कर हुई।

टक्कर के बाद ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया। अचानक ब्रेक लगने से डिब्बों में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ठंड और घने कोहरे के बीच कई यात्री डर के कारण ट्रेन से उतरते नजर आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और ट्रेन भी पटरी से नहीं उतरी।

घटना ने रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों का कहना है कि इतनी भारी मशीन रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची, यह लापरवाही बेहद चिंताजनक है। यदि ट्रेन की रफ्तार अधिक होती या दृश्यता और कम रहती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था।

फिलहाल रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोटावेटर ट्रैक पर कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा, इसकी पड़ताल की जा रही है। ठंड और कोहरे के इस मौसम में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।