रुद्रपुर में भाजपा पार्षद प्रकाश धामी की बदमाशों ने गोली मारकर कर दी हत्या
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में भदईपुरा निवासी भाजपा पार्षद प्रकाश धामी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं. यह घटना सोमवार सुबह की हैं, कुछ कार सवार बदमाशों ने पार्षद को घर के बाहर बुलाकर गोलियों से भून दिया. जिसके बाद पार्षद को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आपको बता दे कि इस घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी हैं। बता दे धामी वार्ड 13 से भाजपा के निर्विरोध पार्षद थे. सोमवार सुबह उनके घर के बाहर तीन-चार युवक खड़े थे। इसी बीच वार्ड के युवक समझकर वह घर के बाहर आ गए। प्रकाश को घर के बाहर आता देख खड़े युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
यह देख प्रकाश धामी घर की ओर भागने लगे. इसी बीच तीन-चार गोलियां उन्हें लग गई. इसके बाद वह लहुलूहान होकर मौके पर ही गिर गए. गोलियों की आवाज सुनकर प्रकाश की पत्नी राधिका, मां जानकी देवी समेत अन्य परिजन के साथ ही आसपास के लोग बाहर निकले तो हमलावर आई-10 कार से तेजी से फरार हो गए. वही परिवार तुरंत प्रकाश धामी को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.