समस्तीपुर में BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, घर के बाहर टहलते समय बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बेखौफ बदमाशों ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
घर के बाहर टहलते समय मारी गई गोली
जानकारी के अनुसार, शादीपुर घाट के पास भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी (उम्र करीब 30 वर्ष) अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही रूपक सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत खानपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शरीर पर कई गोलियों के निशान
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह गोली के निशान पाए गए हैं। गोलियों की सटीक संख्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। मृतक भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्ष थे, जबकि उनके भाई दीपक सहनी प्रखंड भाजपा कमेटी में मीडिया प्रभारी हैं। परिजनों का कहना है कि रूपक का गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था।
लापरवाही पर थानाध्यक्ष निलंबित
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। देर रात समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने साफ कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दो आरोपी गिरफ्तार, कई की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पुराना विवाद कारण हो सकता है। अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पूरे हत्याकांड की साजिश का जल्द खुलासा किया जाएगा और शेष अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।