बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, नालंदा में बीजेपी नेता को मारी गोली
बिहार में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है. अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े तांडव मचा रहे हैं. आए दिन राज्य के किसी न किसी कोने से हत्या की घटना सामने आते रहती है. वहीं ताजा मामला नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने एक भाजपा नेता को गोली मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ये मामला रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव के पास की है. घायल भाजपा नेता की पहचान थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी सोनल सिंह (35) के रूप में की गई है. सोनल सिंह भाजपा में रहुई मंडल के महामंत्री के पद पर हैं. गोली सोनल सिंह के पेट में लगी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई. रहुई थानेदार नंदन कुमार ने बताया कि जख्मी ने खुद फोन कर बताया कि उसे गोली मार दी गई है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आननफानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.