इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके में ईरानी कनेक्शन की आशंका, ब्लास्ट को बताया गया ‘ट्रेलर’
राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम हुआ धमाका यूं तो मामूली था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ये किसी बड़ी साजिश का ट्रायल हो सकता है. इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस जगह का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था.
आपको बता दे कि टीम विस्फोट की जांच कर रही है और इससे संबंधी सबूत एकत्र कर रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि जांच के दौरान पुलिस को एक लेटर बरामद हुआ है. लेटर में कहा गया है कि ये एक ‘ट्रेलर’ था. इसमें दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है. वहीं लिफाफा मिलने के बाद इस घटना के पीछे ईरान कनेक्शन की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले साल 2012 में इजरायल की एक कार में धमाका हुआ था. इस धमाके में 2 ईरानी शामिल थे. ये लोग दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में रुके थे. कार में धमाके के बाद ये लोग ईरान फरार हो गए थे.