ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई हैं. जी हां बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सर्शत जमानत दे दी हैं. वहीं रिया के भाई शोविक और ड्रग पेडलर बासित परिहार की बेल कोर्ट ने रिजेक्ट की हैं.
आपको बता दे कि सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत मिली हैं. वहीं कोर्ट ने अब्दुल बसीत का बेल नामंजूर कर दिया हैं. वही दूसरी ओर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कहा हैं कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने जिनको बेल दी हैं वो उनके खिलाफ अपील करेंगे. बता दे एक महीने से जेल में बंद रिया का लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद उसने हाईकोर्ट में अपील की थी. वही अब बेल मिलने के बाद रिया पूरे एक महीने बाद जेल से बाहर आएंगी.