मोतिहारी से ब्रेकिंग: पीड़ित परिवार से अभद्र व्यवहार करने वाले कोटवा थानाध्यक्ष निलंबित, एसपी ने की सख्त कार्रवाई
Motihari Crime News: मोतिहारी में कोटवा थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ गाली-गलौज करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तुरंत एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। थानाध्यक्ष का अभद्र भाषा वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा अशोभनीय और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच के बाद यह कदम उठाया गया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है।
घटना के बाद पीड़ित परिजनों और स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है। जिले में पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी बनाने और जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए इसे एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।