मोतिहारी में बुलडोज़र की गर्जना, सिरहा में अवैध निर्माण ढहा… अतिक्रमणकारियों में भगदड़ जैसा माहौल
Motihari News: बिहार में गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालते ही बुलडोज़र एक्शन तेज़ हो चुका है। राजधानी से लेकर ज़िलों तक लगातार अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशासन की सख़्ती देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा में आज सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की, जिसके बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई।
जानकारी के अनुसार, सिरहा मन के किनारे गैरमजरूआ जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे अर्धनिर्मित मकान को न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी या विरोध न हो सके।
बुलडोज़र के पहले ही वार से इलाके में खलबली मच गई और अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पकड़ीदयाल अंचलाधिकारी ने बताया कि-“यह जमीन गैरमजरूआ है। मामला न्यायालय में विचाराधीन था और अदालत से आदेश मिलने के बाद ही अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई है।”
अधिकारियों के अनुसार, अर्धनिर्मित मकान का निर्माण बिना किसी वैध दस्तावेज़ के किया जा रहा था। वहीं, गृहस्वामी का पक्ष क्या है, यह अभी सामने आना बाकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की यह कार्रवाई इशारा है कि अब अतिक्रमण के मामलों में नरमी की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।
मोतिहारी में आज हुई यह कार्रवाई साफ़ दिखाती है कि बिहार में बुलडोज़र नीति अब तेज़ रफ्तार पकड़ चुकी है, और प्रशासन अवैध निर्माण पर लगातार शिकंजा कसने की तैयारी में है।
रिपोर्टर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी