सड़क पर बरसी गोलियां! झाझा हथियार लूटकांड का आरोपी पूर्व नक्सली कमांडर ढेर, इलाके में सनसनी

 
Bihar Crime News: जमुई जिले में नक्सली गतिविधियों के कमजोर पड़ने के दावों के बीच एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चरकापत्थर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

मृतक लखन यादव चिलकाखार गांव का रहने वाला था और कभी नक्सली संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुका था। उसका नाम झाझा रेलवे स्टेशन पर हुए चर्चित हथियार लूटकांड में भी सामने आ चुका है। हालांकि बाद के वर्षों में वह नक्सली गतिविधियों से अलग होकर सामान्य जीवन जी रहा था और ट्रैक्टर चलाकर अपना गुजर-बसर कर रहा था।

बीच सड़क बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक, लखन यादव दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल से बाराटांड गांव गया था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे निशाना बनाया और बीच सड़क ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस जांच में जुटी, नक्सली एंगल से इनकार

झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस नक्सली साजिश से इनकार कर रही है और इसे आपराधिक वारदात मानकर सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

इलाके में भय का माहौल

घटना के बाद से आसपास के गांवों में भय और तनाव का माहौल है। लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि नक्सली गतिविधियों के खत्म होने के दावों के बीच इस तरह की वारदात आखिर किस साजिश की ओर इशारा कर रही है। अब सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि इस हत्याकांड के पीछे की सच्चाई कब सामने आती है।