Chandan Mishra murder case: चंदन मिश्रा हत्याकांड की खुल रही हैं परतें, भोजपुर के राजनेता का नाम आया सामने
 

 

Bihar, Patna: बिहार की राजनीति और आपराधिक दुनिया के गठजोड़ का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है। Paras अस्पताल, पटना में दिनदहाड़े मारे गए चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्या का मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पकड़े गए तौसीफ ने पूछताछ में चौंकाने वाली बातें कबूली हैं, जिससे मामले की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। चंदन की हत्या सिर्फ आपसी रंजिश नहीं, बल्कि एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें भोजपुर के एक ताकतवर नेता का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है।

हत्या कहां और कैसे हुई?

12 जुलाई को चंदन मिश्रा अपना इलाज कराने पटना के Paras Hospital में भर्ती थे। इसी दौरान हमलावरों ने मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद 5 बदमाशों की पहचान हो गई। जिसमें से एक को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

गिरफ्तारी और कबूलनामा

पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से तौसीफ को गाजीपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया। शुरुआती पूछताछ में तौसीफ ने हत्या की बात कबूलते हुए कहा कि "ये कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, मुझे सिर्फ काम पूरा करने का पैसा मिला था।" पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि ‘काम दिलाने’ वाला कौन था।

राजनीतिक लिंक: भोजपुर के नेता पर शक

इस केस में सबसे सनसनीखेज मोड़ तब आया जब तौसीफ ने पूछताछ में भोजपुर के एक चर्चित नेता का नाम लिया। पटना एसएसपी ने कहा, हमारे पास तकनीकी और गवाहों के आधार पर ठोस सुराग हैं। तौसीफ से मिली जानकारी के आधार पर हम साजिशकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी संभव है।

सवाल जो अब भी बाकी हैं:

  • चंदन मिश्रा के हत्या में अस्पताल की मिली भगत है?
  • क्या यह हत्या केवल पैसे के लिए थी या कोई राजनीतिक संदेश?
  • क्या और भी लोग इस साजिश में शामिल हैं?

आपको बता दें कि जब उन 5 अपराधियों ने चंदन मिश्रा को गोली मारी, उस समय अस्पताल के उस कमरे में कोई भी मौजूद नहीं था। जिसके बाद वो सभी अपराधी आसानी से मौके पर भाग निकले। जिसके बाद CCTV फुटेज में साफ़ उन बदमाशों को देखा जा रहा है की कैसे बके पर सवार होकर भाग निकले।