चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना पुलिस लाइन लाए गए चंदन मिश्रा के हत्यारे, कुछ देर में कोर्ट में होगी पेशी
Mishra Case: बिहार में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता से पटना लाया गया है। इनमें मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह के साथ ही निशु खान, भीम और हर्ष भी शामिल हैं। फिलहाल सभी को पटना पुलिस लाइन में रखा गया है।
आपको बता दें कि, कुछ ही देर में सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां पुलिस रिमांड पर उन सब से पूछताछ करेगी। इस पूछताछ में हत्या की साजिश से लेकर अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी ली जाएगी। ताकि अगर कोई अन्य भी इस घटना में शामिल है, तो उनकी भी गिरफ्तारी तुरंत की जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि STF की टीम ने इस हत्याकांड में शामिल मुख्य अपराधी तौशीफ और चार अन्य को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। जहां ये सभी अपराधी अलग-अलग फ्लैटों में छिपे हुए थे। पुलिस सभी गिरफ्तार अपराधियों को कोलकाता से झारखण्ड होते हुए गयाजी से पटना लेकर पहुंची है।
जिसके बाद उनसभी को पुलिस लाइन में रखा गया है। अब कुछ देर बाद सभी को कोर्ट में हाजिर किया जाएगा। जानने वाली यह बात है, कि इन सभी मुखियतों को अलग-अलग चार गाड़ियों में हाई सिकियॉरिटी के बीच पटना लाया गया है।