Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में गैंगवार की साजिश का खुलासा, बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार सुपारी किलिंग का मास्टरमाइंड 

 

Patna: पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अस्पतालों में से एक पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया है। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं।

हत्या के बाद शूटर पहुंचा बहन को गयाजी छोड़ने

चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि हत्या के बाद मुख्य शूटर तौसीफ बदशाह पहले अपने घर गया और फिर अपनी बहन को गयाजी छोड़कर फरार हो गया।

बंगाल से 5 आरोपी गिरफ्तार

बिहार और पश्चिम बंगाल की STF की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके से 5 आरोपियों को पकड़ा गया है।

इनमें 4 शूटर हैं

1 आरोपी हत्या की साजिश या आरोपियों को छिपाने में शामिल था। 

  • ये सभी एक फ्लैट में छिपे थे। 
  • फोन की लोकेशन के आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई है। 
  • अब इन आरोपियों को कोलकाता की अदालत में पेश किया जाएगा, फिर पटना लाकर पूछताछ की जाएगी।

हत्या की साजिश कहां बनी?

सूत्रों के अनुसार, इस मर्डर की पूरी साजिश पुरुलिया जेल में बंद अपराधी शेरू ने रची थी।

  • शेरू ने तौसीफ को 10 लाख की सुपारी दी थी। 
  • दोनों की दोस्ती पहले बेउर जेल में हुई थी। 
  • तौसीफ हाल ही में जेल से बाहर निकला था। 
  • शेरू ने जेल से ही पूरा प्लान फोन पर तौसीफ से साझा किया था। 

आपको बता दें कि, पुलिस की एक टीम जल्द ही शेरू से पूछताछ के लिए पुरुलिया जेल रवाना होगी।

हत्याकांड में दर्ज हुईं 2 एफआईआर

इस केस में पटना के शास्त्रीनगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं:

1. पहली FIR चंदन के पिता मंटू मिश्रा ने दर्ज कराई।

  • उन्होंने डॉ. पिंटू और अस्पताल स्टाफ पर संदेह जताया है। 
  • उनका आरोप है कि चंदन को 16 जुलाई को छुट्टी मिलनी थी, लेकिन जानबूझकर 17 तारीख को रखा गया। 

2. दूसरी FIR घायल अटेंडेंट दुर्गेश पाठक के बयान पर दर्ज की गई है। 

  • दुर्गेश के पैर में गोली लगी
  • उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद वो 15 मिनट तक चिल्लाता रहा था, लेकिन अस्पताल स्टाफ काफी देर से आया। 

आगे की प्रक्रिया 

  • आरोपियों की पटना में पूछताछ होगी
  • हत्या की प्लानिंग और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी
  • अस्पताल की भूमिका को लेकर भी जांच हो रही है
  • यह केस सिर्फ एक मर्डर नहीं, बल्कि एक बड़ी गैंगवार की कड़ी बनता जा रहा है।