सुबह-सुबह मुठभेड़ से दहशत: चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटर घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bhojpur: मंगलवार की सुबह भोजपुर के कुछ गांवों में हालात अचानक बदल गए। सूरज निकलने से पहले ही भिंडी गांव की गलियों में गोलियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। एसटीएफ और पुलिस टीम एक खास मिशन पर थी। चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो फरार शूटरों बलवंत सिंह और मोनू सिंह की तलाश में। ये दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे और पुलिस पहले ही इनके खिलाफ इश्तेहार जारी कर चुकी थी। हाल ही में चक्की, लीलाधरपुर और बेलाउर गांव में इनके घरों पर नोटिस चस्पा कर आखिरी चेतावनी दी गई थी या तो सरेंडर करें, नहीं तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। पर हालात कुछ और ही मोड़ ले चुके थे। पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों आरोपी भोजपुर में ही कहीं छिपे हुए हैं। जैसे ही टीम ने दबिश दी, दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में आरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘सादा स्वभाव’ से इंस्टा क्राइम तक का सफर
बलवंत सिंह, जिसे गांव के लोग कभी सीधे-सादे स्वभाव का लड़का मानते थे, सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में अपराध की दलदल में उतर गया। उसका इंस्टाग्राम अकाउंट अब पुलिस के लिए सबूतों की खान बन चुका है। उसकी पोस्ट और ऑनलाइन एक्टिविटी खंगाली जा रही है।
9 का गैंग, आधे पकड़े गए
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, इस हत्याकांड में कुल 9 आरोपी शामिल हैं- तौसीफ, निशु, हर्ष, भीम, मोनू, बलवंत, अभिषेक, नीलेश और एक अन्य अज्ञात। इससे पहले कोलकाता के न्यू टाउन से पुलिस 5 शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
अब मोनू और बलवंत के पकड़े जाने के बाद पुलिस को बाकी बचे दो अपराधियों की तलाश है।
अब अगला कौन?
पुलिस की कार्रवाई तेज़ है, लेकिन सवाल ये है कि अगला कौन पकड़ा जाएगा? क्या अगली सुबह फिर किसी गांव की गलियों में गोलियों की आवाज गूंजेगी? फिलहाल जांच जारी है, और कहानी यहीं खत्म नहीं होती।