बक्सर में चिराग पासवान के करीबी नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
Bihar news: बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद उनके परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद अब जांच शुरू कर दी गई है।
मध्यरात्रि में आई धमकी भरी कॉल
शिकायत के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 की रात 12 बजकर 24 मिनट पर अखिलेश सिंह को एक अज्ञात नंबर (7209674456) से कॉल आया। फोन उठाते ही सामने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि “जान से मार देंगे” और “घर में चोरी करेंगे।” जब अखिलेश सिंह ने पूछा कि वह कौन बोल रहा है, तो कॉलर ने तत्काल फोन काट दिया।
परिवार में दहशत, पहले भी मिल चुकी है धमकी
अखिलेश सिंह, जो सिकरौल थाना के ब्राह्मणटोली (सकड्डीहा) गांव के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल चुकी हैं। उन्होंने उस समय पुलिस अधीक्षक को भी इसकी शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्हें डर है कि फिर से कोई बड़ी वारदात हो सकती है।
राजनीतिक साजिश की आशंका
अखिलेश सिंह ने कहा कि उन्हें चुनावी मैदान में उतरने से रोकने के लिए धमकियाँ दी जा रही हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच हो और उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए।
पुलिस जांच में जुटी
सिकरौल थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अज्ञात कॉलर की पहचान की जा रही है।
चिराग पासवान के करीबी हैं अखिलेश सिंह
गौरतलब है कि अखिलेश सिंह, चिराग पासवान के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे पिछले सात सालों से एलजेपी (रामविलास) के बक्सर जिलाध्यक्ष हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में डुमरांव सीट से पार्टी उम्मीदवार रह चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा भी है कि इस बार भी उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।