बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों को मारी गोली
बिहार में रोजाना अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा है. वहीं ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों को गोली मारकर भाग खड़ा हुआ. आपको बता दे कि गोलीबारी की यह वारदात ताजपुर थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के निकट… Read More »बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों को मारी गोली
Jun 1, 2021, 12:25 IST
बिहार में रोजाना अपराध की वारदातों में इजाफा हो रहा है. वहीं ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों को गोली मारकर भाग खड़ा हुआ.
आपको बता दे कि गोलीबारी की यह वारदात ताजपुर थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के निकट की है, जो वैशाली जिला के पातेपुर के सीमावर्ती क्षेत्र से सटा है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों की गोली से जख्मी हुए दोनों लोगों में से एक इमाम है जबकि दूसरा कैमरामैन. दोनों किसी शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारी गई. इस घटना के बाद उन दोनों को स्थानीय लोगों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.