CRPF जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी
Jul 10, 2023, 15:29 IST
पलामू के सीआरपीएफ जवान ने डालटनगंज के चियांकि स्थित बटालियन मुख्यालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।घटना के बाद साथी जवानों और अधिकारियों ने जवान को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान ने अपने सर्विस राइफल से सोमवार अहले सुबह 3 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना चियांकी 112 बटालियन के मुख्यालय का है। जहां सीआरपीएफ जवान तैनात था। मृतक का नाम प्रांजल नाथ (31 वर्ष) है। घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं। फिलहाल प्रांजल नाथ ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता नहीं चल पाया है। बता दें कि सीआरपीएफ जवान असम का रहने वाला है। 2 महीने की छुट्टी बिताने के बाद 8 जुलाई शनिवार को ही ड्यूटी पर लौटा था।