बिहार के सासाराम में अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान को मारी गोली
बिहार के सासाराम के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी 38 वर्षीय सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र चौधरी को सोमवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेन्द्र तीन भाई थे. एक भाई शैलेन्द्र चौधरी जो किसान हैं. दूसरा भाई नरेन्द्र चौधरी जो दिल्ली में नौकरी करते है. धमेन्द्र 9 वर्षो से देश की सेवा कर रहा था. जो वर्तमान में श्रीनगर राज्य के कश्मीर में अनन्तनाग में पदस्थापित था. छुट्टी में 8 मई को धर्मेंद्र गांव आया हुआ था.
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात मध्य विद्यालय के खेल के मैदान में अपराधियों ने छाती के दोनों तरफ गोली मार दी.