Darbhanga News: दरभंगा में फिल्मी अंदाज़ में कैदी फरार, पुलिस को चकमा देकर अंडरग्राउंड नाले में घुसा, जानिए पूरी खबर 

 

Darbhanga News: दरभंगा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लहेरियासराय थाना की पुलिस एक कैदी को मेडिकल जांच के लिए बहादुरपुर पीएचसी लेकर पहुंची थी। इसी दौरान कैदी ने मौका पाकर पुलिस को चकमा दिया और वहां से भाग

निकला।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भागते हुए कैदी पास ही बने एक अंडरग्राउंड नाले में घुस गया और वहीं छुप गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और नाले के आसपास घेराबंदी कर दी।

पुलिस कर्मी कैदी से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि कैदी गहरे नाले में होने के कारण उसे पकड़ना फिलहाल मुश्किल हो रहा है।

इस घटना के बाद बहादुरपुर पीएचसी परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस का कहना है कि कैदी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई और कैदी कैसे भागने में सफल हो गया।

 रिपोटर: तुलसी झा, दरभंगा