भिलाई में शिवनाथ नदी में एक नवजात बच्ची का मिला शव, लोगों के उड़े होश

छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका भी दिल पसीज जाएगा. यहां के दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ हैं. वही उस नवजात बच्ची की नाल भी अब तक शरीर से अलग नहीं हुई थी. आपको बता दे कि जेवरा सिरसा इलाके में… Read More »भिलाई में शिवनाथ नदी में एक नवजात बच्ची का मिला शव, लोगों के उड़े होश
 

छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपका भी दिल पसीज जाएगा. यहां के दुर्ग के शिवनाथ नदी में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ हैं. वही उस नवजात बच्ची की नाल भी अब तक शरीर से अलग नहीं हुई थी.

आपको बता दे कि जेवरा सिरसा इलाके में गनियारी पोस्ट भेडसर पंचायत के डांडेसरा में सोमवार की सुबह कुछ लोग नदी में नहाने के लिए गए थे. इस दौरान लोगों ने नदी में बच्ची का शव तैरते देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची का नाल भी अलग नहीं हुआ था, जिसकी वजह से उसका शव झाड़ियों में फंस गया था. वही इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. फिर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची।

बता दे जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि जिस जगह बच्ची मिली है, उस जगह के आसपास 4 गांव हैं. गांवों मं आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि कहां, कौन गर्भवती था और किसकी डिलीवरी की तारीख इसी महीने थी. वही बच्ची की मां को ट्रेस करने के लिए यह जानकारी अहम हो सकती हैं.