किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने को लेकर दीप सिद्धू पर लग रहे है आरोप, जाने कौन है ये शख्स..

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में अचानक हिंसा की घटनाएं आने लगी. दिल्ली की सड़कों पर उग्र किसानों ने जमकर हंगामा किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. इसके साथ ही कुछ किसान दलों और किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा… Read More »किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने को लेकर दीप सिद्धू पर लग रहे है आरोप, जाने कौन है ये शख्स..
 

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली में अचानक हिंसा की घटनाएं आने लगी. दिल्ली की सड़कों पर उग्र किसानों ने जमकर हंगामा किया. हालात बिगड़ने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. इसके साथ ही कुछ किसान दलों और किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है.

आपको बता दे कि दीप सिद्धू ने ही किसानों को लाल किला पर जाने के लिए भड़काया. वहीं लाल किले पर पहुंचने के बाद दीप सिद्धू ने ही निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराने के लिए कहा था. इस बात को सिद्धू ने एक फेसबुक वीडयो में कुबूल भी किया है. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने दीप सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान संगठनों का लाल किले पर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. दीप सिद्धू ने किसानों को भड़काया और आउटर रिंग रोड से लाल किले ले गया. किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहेंगे. ये आंदोलन धार्मिक आंदोलन नहीं है. वहीं कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू ने पिछली रात सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों को भड़काने की कोशिश की. योगेंद्र यादव ने आगे कहा,  इस बात की जांच होनी चाहिए कि किस प्रकार एक माइक्रोफोन के साथ दीप सिद्धू लाल किले तक पहुंच गया.

अब आपको बताते है दीप सिद्धू है कौन, दीप सिद्धू पंजाबी अभिनेता हैं. दीप सिद्धू का जन्म वर्ष 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ, फिर उन्होंने आगे लॉ की पढ़ाई की. दीप किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रह चुके हैं और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब जीत चुके हैं. शुरूआत में मॉडलिंग की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई. हालांकि, उन्हें पहचान साल 2018 में आई फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया’  से मिली, जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का किरदार निभाया है.