बिहटा में बालू माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़, AK-47 से चलीं गोलियां, संजय राय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

 

Danapur: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी इलाके में रविवार तड़के पुलिस और बालू माफिया के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से 50–60 राउंड गोलियां चलीं। बदमाशों ने पुलिस पर AK-47 से फायरिंग की, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात संजय राय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए।

आधी रात से पुलिस थी अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस शनिवार की रात से ही इलाके में छापेमारी की तैयारी में जुटी थी। रविवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ, अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।

सुबह 9 बजे तक चला ऑपरेशन

करीब पांच घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अपराधियों को घेर लिया। गोलियों की आवाज से आसपास का इलाका दहशत में रहा। आखिरकार सुबह 9 बजे अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और कुछ हथियार सोन नदी में फेंक दिए।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस ने मौके से AK-47 राइफल, एक 3.15 बोर की राइफल, 160 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजय कुमार, सोनू कुमार सिंह, अजीत कुमार, यश कुमार और संजय के रूप में हुई है। सभी आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

SSP का बयान

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और दहशत फैलाकर अवैध बालू खनन व रंगदारी वसूली करना इसका मुख्य मकसद था। उन्होंने कहा कि गिरोह के कुछ सदस्य अब भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट

इस मुठभेड़ के बाद अमनाबाद और आसपास के इलाके में लोगों के बीच खौफ का माहौल है। वहीं, पुलिस ने सोन नदी इलाके में अपनी गश्त और कड़ी कर दी है ताकि दोबारा माफिया सिर न उठा सकें।

रिपोर्ट – रणजीत कुमार, दानापुर