फारबिसगंज में नकली सिगरेट का भंडाफोड़, ITC और सूर्या नेपाल की संयुक्त टीम ने तीन दुकानों पर मारा छापा
Bihar crime report: फारबिसगंज शहर में नकली सिगरेट की बिक्री के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई। आईटीसी लिमिटेड और सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए दीनदयाल चौक स्थित तीन दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विनर और खुकुरी ब्रांड की नकली सिगरेट जब्त की गई है।
ओम स्टोर, बिंधवासनी स्टोर और पान मसाला दुकान पर कार्रवाई
जिन दुकानों पर छापेमारी हुई, उनमें—
• ओम स्टोर (मालिक: रवि कुमार)
• बिंधवासनी स्टोर (मालिक: महेश भगत)
• कुंदन भगत की पान मसाला दुकान
शामिल हैं। तीनों दुकानों से नकली सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए, जिसके बाद दुकानों को बंद करा दिया गया।
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई, बड़े नेटवर्क का शक
कंपनियों की टीम को इनपुट मिला था कि फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में नकली सिगरेट का सप्लाई नेटवर्क सक्रिय है। सूचना मिलते ही टीम ने पुलिस की मदद से अचानक दबिश दी।
अब कंपनी अधिकारी दुकानदारों से यह पता लगाने में जुटे हैं कि सामान की सप्लाई कहां से हो रही थी।
जांच दल में शामिल रहे अधिकारी
छापेमारी दल में—
• आईटीसी के सदानंद मिश्रा
• सूर्या टोबैको के पंकज कुमार
• कंपनी के अधिवक्ता अमित कुमार
• फारबिसगंज थाना पुलिस टीम
मौजूद रही। सभी ने मिलकर नकली उत्पादों की गिनती व सूची तैयार की।
कानूनी कार्रवाई जल्द: थानाध्यक्ष
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कानून के तहत आगे की कार्रवाई तेज़ की जाएगी।
अररिया/फारबिसगंज से अरुण कुमार की रिपोर्ट