फलका में भीषण आग, 14 परिवार बेघर-बेटी की शादी के लिए रखी लाखों की रकम और जेवर जले

 

Bihar news: कटिहार जिले के फलका प्रखंड के सोहथा उत्तरी पंचायत स्थित पटवर टोला कबलसिया गांव में सोमवार को अचानक लगी आग ने भारी तबाही मचा दी। इस अग्निकांड में 14 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए और 14 परिवार बेघर हो गए। घरों में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी और कीमती जेवरात भी आग की भेंट चढ़ गए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा टोला इसकी चपेट में आ गया। गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, स्थानीय लोग और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

इस घटना में मुनेश्वर मंडल, बेचनी देवी, पप्पू कुमार मंडल, विरमा कुमारी, श्यामा देवी, बुलबुल देवी, शिल्पा देवी, वंदना कुमारी, खुशी कुमारी, सारो देवी, जुली देवी, रंजना देवी, प्रियांशु कुमारी और खुशबू कुमारी के घर पूरी तरह जल गए।

सबसे दर्दनाक बात यह रही कि कई परिवारों की सालों की जमा-पूंजी पल भर में राख हो गई। बुलबुल देवी (पति प्रकाश मंडल) का करीब 10 लाख रुपये नकद जल गया। वहीं मुनेश्वर मंडल की बेटी निशा कुमारी (24 वर्ष) की शादी के लिए घर में रखे 10 लाख रुपये नकद और तिलक के लिए रखे गए करीब 5 लाख रुपये के जेवरात भी आग में नष्ट हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही फलका अस्पताल की मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और धुएं व भगदड़ में घायल हुए करीब एक दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा, राहत सामग्री और रहने की व्यवस्था दी जाए, ताकि वे दोबारा अपना जीवन शुरू कर सकें।