UP के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं सात लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी. बुलंदशहर के डीएम व एसएसपी मौके पर हैं. आपको बता दे कि… Read More »UP के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत
 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इतना ही नहीं सात लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी. बुलंदशहर के डीएम व एसएसपी मौके पर हैं.

आपको बता दे कि बुलंदशहर घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. दोषियों पर रासुका और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वही दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही है. शराब माफिया कुलदीप प्रिंस इंडिया नाम का ब्रांड बेचता था. इस घटना के बाद से वो फरार है.