उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व विधायक के बेटे की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार की सुबह पूर्व विधायक होराम सिंह के बेटे की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दे वर्ष 2007 में जेवर विधायक रहे होराम सिंह खुर्जा के गांव किला… Read More »उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व विधायक के बेटे की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से हुई मौत
 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार की सुबह पूर्व विधायक होराम सिंह के बेटे की संदिग्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दे वर्ष 2007 में जेवर विधायक रहे होराम सिंह खुर्जा के गांव किला में रहते हैं.

आपको बता दे कि पूर्व विधायक होराम सिंह के बड़े बेटे महेश की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद घरवालों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच से पता चला कि गोली घर की ही लाइसेंसी बंदूक से चली थी. पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है.

वही दूसरी तरफ परिवार वालों का कहना हैं कि बड़े बेटे महेश के कमरे से सुबह में गोली चलने की आवाज आई और वह लोग तुरंत उसके कमरे की तरफ भागे तो देखा बेटा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. वहीं लाइसेंसी दुनाली बंदूक भी पड़ी हुई थी. वैसे इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई हैं.