नगालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने की आत्महत्या
नगालैंड के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सीबीआई निदेशक और हिमाचल के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे अश्वनी कुमार ने बुधवार को रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अश्वनी कुमार ने छोटा शिमला के ब्राकहास्ट एरिया में अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीजीपी संजय कुंडू, आईजी हिमांशु मिश्रा और एसपी मोहित चावला भी तुरंत मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला हैं जिसमें अश्वनी कुमार ने लिखा कि वह इस जीवन को समाप्त कर अगली यात्रा पर निकल रहे हैं.
आपको बता दे कि अश्विनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक सीबीआई के निदेशक भी रहे थे. उन्होंने 70 साल की उम्र में खुदकुशी की. हिमाचल के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई हैं. बहरहाल एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर जुटी हुई हैं तथा मामले में जांच कर रही हैं.