दोस्त की ‘साजिश’ ने ली जान? इलेक्ट्रिशियन ओम कुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा

 

Patna city: जिंदगी से टूटा एक नौजवान और पीछे छूट गई एक दर्दभरी कहानी। पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 26 वर्षीय ओम कुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। लेकिन यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक दोस्त की कथित साजिश की कहानी बनती जा रही है।

मौत से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, दोस्त पर लगाए गंभीर आरोप

ओम कुमार, जो कि पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री था, ने अपनी मौत से ठीक पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इस वीडियो में उसने साफ तौर पर कहा कि, मेरे घर को तोड़ने वाला, मेरी जिंदगी को बर्बाद करने वाला मेरा अपना दोस्त है। इस वीडियो में ओम ने यह भी कहा कि वह पारिवारिक तनाव और धोखे से बेहद टूट चुका है।

पत्नी का दावा-यह आत्महत्या नहीं, ‘प्लानिंग’ के तहत हत्या है

ओम की मौत के बाद उसकी पत्नी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।
उनका साफ कहना है कि, यह सिर्फ सुसाइड नहीं, एक सोची-समझी साजिश है। मेरे पति को फंसाया गया।

उन्होंने पुलिस से गहराई से जांच की मांग की है।

पुलिस जुटी जांच में, वीडियो और मोबाइल डेटा खंगाला जा रहा

मेंहदीगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस मृतक के मोबाइल, वीडियो क्लिप और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है।

एक सीनियर अफसर ने बताया कि, हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। दोस्ती की आड़ में धोखा हुआ या मानसिक दबाव में कदम उठाया गया है जल्द साफ हो जाएगा।

अब सवाल यह है, क्या वाकई कोई दोस्त बना दुश्मन? या फिर ओम किसी गहरे तनाव में था?

इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि ओम कुमार की मौत के पीछे असल वजह क्या थी?

कहानी एक टूटे हुए भरोसे की है

ओम का आखिरी वीडियो उसकी बेबस चीख की तरह है, जो शायद अब कई सवाल छोड़ गया है। पुलिस की जांच में क्या सामने आता है, उस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।