गौतम गंभीर को तीसरी बार मिला जान से मारने की धमकी भरा मैसेज 
 

 

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के नेता गौतम गंभीर को एक बार फिर धमकी मिली है. गौतम गंभीर को कथित रूप से ISIS कश्मीर ने जान से मारने की एक धमकी दी. सांसद गंभीर को पिछले छह दिन में तीसरी बार इस प्रकार की धमकी मिली है. इतना ही नहीं इस बार ईमेल में कहा गया है कि उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी.

आपको बता दे कि सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची से गंभीर को रविवार को एक ई-मेल भेजा गया है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह ई-मेल आईएसआईएस कश्मीर की आईडी से आया है. इसमें लिखा है कि दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर सकती हैं. इसके साथ कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं. 

वैसे बता दे इससे पहले गौतम गंभीर को हाल ही के दिनों में दो बार धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं, वो भी ISIS कश्मीर ने भेजे थे. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जबकि गौतम गंभीर को पहले जो ईमेल आए हैं, उनकी जांच साइबर सेल कर रही है.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/more-than-5-thousand-teachers-of-kerala-have-not-yet-taken/cid5839611.htm