Gaya crime news: गया से लापता चार छात्राएं दिल्ली से सुरक्षित बरामद, बुधवार को लाई जाएंगी वापस

 

Gaya crime news: डेल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनुग्रह कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गोसाईबाग की चार छात्राओं के अचानक लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान गया जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें छात्राओं की लोकेशन आरा में दिखी। इसके बाद पुलिस टीम आरा पहुंची, जहां पता चला कि वे बक्सर के लिए रवाना हो चुकी हैं। पुलिस ने बक्सर पहुंचकर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि छात्राएं वहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर दिल्ली चली गई हैं।

डेल्हा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से चारों छात्राओं को दिल्ली से सुरक्षित बरामद कर लिया है। फिलहाल दिल्ली कोर्ट से ट्रांजिट की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी छात्राओं को बुधवार को गया लाया जाएगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी ने कहा कि छात्राओं के बयान दर्ज कर पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सभी छात्राएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है।