महाराष्ट्र के पालघर में पोते ने अपने ऊपर जादू-टोना किये जाने के संदेह में अपनी दादी को उतारा मौत के घाट
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर जादू-टोना किये जाने के संदेह में अपनी 62 वर्षीय दादी की कथित तौर पर हत्या कर दी. वही पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वही दूसरी और पुलिस ने बताया हैं कि, यशवंत नगर के रहने वाले आरोपी कैलाश डांगटे का मानना था कि वह अपनी दादी द्वारा किए गए जादू-टोने के कारण जीवन में समस्याओं का सामना कर रहा हैं और इन सब चीजों को लेकर उसका उसकी दादी के साथ काफी झगड़ा होता हैं. फिर क्या उसने इन सारी समस्या को खत्म करने के लिए अपनी सगी दादी को ही मौत के घाट उतार दिया. फिर वह घर से फरार हो गया.
बता दे जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को आरोपी कैलाश ने अपनी दादी को कथित तौर पर कुल्हाड़ी से कई बार मारा और फिर घर से फरार हो गया. आगे अधिकारी ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.