महाराष्ट्र में पोलियो ड्रॉप की जगह बच्चों को पिला दिया गया हैंड सैनिटाइज़र

महाराष्ट्र के यवतमाल में पोलियो ड्रॉप वैक्सीनेशन में घोर लापरवाही सामने आई है. यहां पर पांच साल से कम उम्र वाले 12 बच्चों को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, जब उन्हें पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सैनिटाइज़र पिला दिया गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. आपको बता दे कि… Read More »महाराष्ट्र में पोलियो ड्रॉप की जगह बच्चों को पिला दिया गया हैंड सैनिटाइज़र
 

महाराष्ट्र के यवतमाल में पोलियो ड्रॉप वैक्सीनेशन में घोर लापरवाही सामने आई है. यहां पर पांच साल से कम उम्र वाले 12 बच्चों को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया, जब उन्हें पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सैनिटाइज़र पिला दिया गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

आपको बता दे कि यवतमाल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रभावित बच्चों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी. तीन स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ इस चूक के लिए कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना कापसिकोपरी गांव में भानबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जहां एक से पांच साल के बच्चों के लिए राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.