हरियाणा: एक कमरे के अंदर पति-पत्नी और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का मिला शव, मचा हरकंप

हरियाणा के टोहाना में नया बाजार में एक कमरे में दंपति और उसकी बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने पत्नी और बच्ची की हत्या करने के… Read More »हरियाणा: एक कमरे के अंदर पति-पत्नी और उसकी डेढ़ साल की बच्ची का मिला शव, मचा हरकंप
 

हरियाणा के टोहाना में नया बाजार में एक कमरे में दंपति और उसकी बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने पत्नी और बच्ची की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली होगी.

आपको बता दे कि भिवानी के गांव देवसर निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी अंजू व डेढ़ साल की बच्ची के साथ टोहाना के वार्ड नंबर 8 में नया बाजार में पिछले तीन महीनों से किराये पर रह रहा था. अंजू सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी. पहले उसकी ड्यूटी गांव हैदरवाला में थी, लेकिन एक साल पहले उसने अपना तबादला टोहाना खंड के गांव दिवाना में राजकीय उच्च विद्यालय में करवा लिया था. अंजू हर रोज बराड़ चौक से अपने अन्य अध्यापक साथियों के साथ कार में सवार होकर स्कूल जाती थी.

बता दे अध्यापकों ने सुबह 8 बजे अंजू को फोन भी किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया तो वो चले गए. वही मकान मालिक बंटी ने सुनील कुमार के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वो बंद था. जिसके बाद बंटी ने पुलिस को सूचना दी. शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा मौके पर पहुंचे और कूलर की खिड़की का दरवाजा तोड़कर अंदर गए. अंदर देखा तो अंजू का शव व उसकी डेढ़ साल की बच्ची का शव फर्श पर पड़ा था. उनके मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था. वहीं सुनील का शव फंदे से लटक रहा था.