हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन धक्का-मुक्की करने में गिरे नीचे
हाथरस गैंगरेप को लेकर बवाल काफी तेज हो चुका हैं. वही दूसरी ओर कई विपक्षी पार्टियां इस मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार और यूपी पुलिस के रवैये को लेकर सवाल उठा रही हैं. इसी बीच शुक्रवार को पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे तृणमूल के कुछ सांसदों को यूपी पुलिस ने रोक लिया और इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन नीचे गिर गए. हालांकि फिर तुरंत उन्हें उठा लिया गया. पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई.
आपको बता दे कि टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने कहा, ‘हमें ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा हैं ताकि वह हम संवेदना व्यक्त कर सके. हमने अपना परिचय भी दिया, लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का मुक्की की गई. अगर वो एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें.’
बता दे इसके पहले गुरुवार को पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही रोक लिया गया था. यूपी पुलिस ने राहुल और प्रियंका को हिरासत में भी ले लिया था और दिल्ली वापस आने की शर्त पर छोड़ा था. हालांकि, शुक्रवार को महामारी एक्ट के तहत नोएडा पुलिस ने कोटेक वन थाने में राहुल और प्रियंका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. साथ ही 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी प्राथमिकी नामजद हैं. जानकारी है कि 50 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया.