मासूम झगड़े का खौफनाक अंजाम: हाजीपुर में गोलीबारी से एक कर्मी गंभीर घायल, पतंग उड़ाने को लेकर हुआ था विवाद

 

Hajipur crime news: बिहार के हाजीपुर शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बच्चों के मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। नगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला इलाके में पतंग उड़ाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गोली चलने से नगर परिषद का एक सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस वक्त हुई जब दिलीप राम के बच्चे और पड़ोस में रहने वाले एक अन्य बच्चे के बीच पतंग उड़ाने को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों के विवाद में हस्तक्षेप करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला बढ़ता चला गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने अचानक गोली चला दी, जो दिलीप राम को जा लगी।

गोली लगने से घायल दिलीप राम, जो महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव का रहने वाला है और फिलहाल बाबू टोला में किराए के मकान में रहकर नगर परिषद वार्ड संख्या एक में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है, को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली उसके दाहिने जांघ में लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की पूरी वजह और अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

रिपोटर: अभिषेक कुमार, हाजीपुर