गाजियाबाद में एक 5वीं क्लास के बच्चे ने अपने ही पिता से मांग ली 10 करोड़ की फिरौती

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक 5वीं क्लास का बच्चा अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा था. वह भी एक ईमेल अकाउंट हैक करके. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था, वह पीड़ित पिता के घर से ही था.… Read More »गाजियाबाद में एक 5वीं क्लास के बच्चे ने अपने ही पिता से मांग ली 10 करोड़ की फिरौती
 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक 5वीं क्लास का बच्चा अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा था. वह भी एक ईमेल अकाउंट हैक करके. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि जिस आईपी एड्रेस से ईमेल भेजा गया था, वह पीड़ित पिता के घर से ही था. आइए जानते हैं पूरा मामला है क्या.

एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के एक शख्स को धमकी भरा ईमेल आया. इसमें लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे. वह पीड़ित व्यक्ति गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी में रहता है. धमकी में साफ-साफ लिखा था कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी अश्लील तस्वीरें और सदस्यों के निजी डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल कर दिए जाएंगे. उसके बाद उस पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत फिरौती मांगे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उनका कहना था कि कोई हैकर धमकी दे रहा है कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनकी अश्लील तस्वीरें जगजाहिर कर देगा. उन्होंने आगे बताया, फिरौती मांगने वाला उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.

उसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम को काम पर लगाया. उसके बाद पता चला की धमकी देने वाला कोई और नही उस पीड़ित व्यक्ति का 11 साल का बेटा है. बेटा अभी 5वीं क्लास का स्टूडेंट है. उसके बाद पुलिस ने जब पीड़ित शख्स के 11 वर्षीय बेटे से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. फिर पुलिस ने उस बच्चे से पूछा की उसने ये सब कहा से सीखा तो पता चला की उस बच्चे ने सब यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था. साइबर सिक्योरिटी के बारे में पता करने के दौरान उसे ये सब जानकारी मिली. उसने बताया कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसने अपने पिता की ईमेल आईडी हैक की. उसने दूसरी ईमेल आईडी बनाई और उससे अपने पिता को 10 करोड़ की फिरौती वाला ईमेल कर दिया.