मोतिहारी में प्रेम-शक के नाम पर युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
Motihari Crime News: मोतिहारी जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। पिपरा थाना क्षेत्र के महारानी गांव में एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक दर्द से कराह रहा है, लेकिन उसे पीटने वालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा।
जानकारी के मुताबिक, युवक पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से प्रेम संबंध होने का शक जताया। इसी शक के आधार पर पहले उस पर चोरी का आरोप लगाया गया और फिर उसे सजा देने के नाम पर अमानवीय तरीके से पिटाई शुरू कर दी गई। आरोप है कि पति के साथ-साथ कई ग्रामीण भी युवक की पिटाई में शामिल हो गए।
बताया जा रहा है कि युवक को पहले रस्सी से ट्रैक्टर में बांधा गया और फिर बेल्ट व डंडे से लगातार पीटा गया। युवक रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। हालत बिगड़ने पर उसे थोड़ा पानी पिलाया गया और फिर दोबारा पिटाई की गई। इस मारपीट से युवक की स्थिति गंभीर हो गई।
मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इस घटना को लेकर पीड़ित युवक की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, वहीं कथित प्रेमिका के पति ने भी अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर कानून को हाथ में लेने और भीड़ द्वारा दी जाने वाली सजा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोटर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी