बिहार के सहरसा में सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई और यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोलीबारी की इस घटना में यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी आमिर हसन जख्मी हो गए. अली हसन की… Read More »बिहार के सहरसा में सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
 

बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ममेरे भाई और यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोलीबारी की इस घटना में यामाहा शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह और उनके सहयोगी आमिर हसन जख्मी हो गए. अली हसन की हालत गंभीर बनी हुई है.

आपको बता दे कि यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह का सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिला में यामाहा मोटरसाइकिल का शो रूम है. इसी दौरान मधेपुरा जाने के दौरान उन्हें शनिवार को गोली मार दी गई जिसमें शो रूम मालिक राजकुमार सिंह सहित उनके सहयोगी हसन अली घायल हो गए. राजकुमार सिंह के सहयोगी हसन अली की हालत गंभीर बनी हुई है. राजकुमार सिंह के भाई की मानें तो वो मधेपुरा हर रोज शो रूम को खोलने जाते थे और आज भी वहीं जाने के दौरान बैजनाथपुर चौक से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी ओवर टेक कर के गोलीबारी की और दोनों को जख्मी कर दिया.