Jahanabad Crime News: गर्ल्स हॉस्टल मौत मामला- पीड़ित परिवार से मिलने जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, निष्पक्ष जांच की मांग
Jahanabad crime news: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही जहानाबाद की एक छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। इसी सिलसिले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को जहानाबाद जिले के पतियावां गांव पहुंचे और मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की।
परिवार से बातचीत के बाद प्रशांत किशोर ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की नए सिरे से निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि जन सुराज पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर हाल में उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेगा।
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि मौजूदा जांच अधिकारी परिजनों पर मामले को दबाने का दबाव बना रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो जन सुराज इस लड़ाई को और मजबूती से आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआती जांच में पुलिस से कोई गलती हुई है, तो उसे स्वीकार कर सुधार किया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस मामले में परिजनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इस आशंका से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता। छात्रा की मौत के बाद इलाके में लोगों के बीच गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है।
मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पीड़ित परिवार के साथ मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर परिवार को न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर लोकतांत्रिक कदम उठाएगा।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने मृत छात्रा की मां से भी अलग से बात की और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस मुश्किल समय में अकेले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे।
रिपोटर: पवन कुमार, जहानाबाद