मुजफ्फरपुर में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ चल रहा था विवाद
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जनता दल यूनाइटेड के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी पंचायत के जदयू उपाध्यक्ष संजीत राम को अपराधियों ने गोली मरकर मौत के घाट उतार दिया. शनिवार को बदमाशों ने जेडीयू नेता को गोली मार दी थी, जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आपको बता दें कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी पंचायत के जदयू उपाध्यक्ष संजीत राम का कुछ लोगों के साथ जमीन के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को इसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई थी और इसी दौरान आरोपियों ने संजीत राम को दो गोलियां दाग दी थी. संजीत राम को गंभीर हालत में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया था. जहां देर रात पटना में इलाज के दौरान जदयू नेता की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि गांव के ही चार लोगों के साथ नेता का जमीन कारोबार में करीब 25 लाख रुपए का लेनदेन का विवाद था. जिसको लेकर बात बिगड़ गई और मारपीट के दौरान आरोपियों ने जेडीयू नेता को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.