पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस का एक्शन, चार आरोपी को किया गिरफ्तार 

 

बिहार के अररिया में बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह-सुबह एक पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं अब पत्रकार विमल यादव हत्याकांड मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर मृतक के पिता की शिकायत पर 8 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. 

आपको बता दे कि यह पूरा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र का है. बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे विमल कुमार यादव का घर है. वहीं शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब बदमाशों ने पत्रकार विमल के घर का दरवाजा खटखटाया और उन्हें आवाज दी फिर जैसे ही विमल गेट खोला बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पत्नी पूजा देवी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को सूचना दी. रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ पहुंचे. विमल कुमार यादव को रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.