कटिहार: प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या, परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, बोले- अपराधियों पर जल्द हो कार्रवाई

 

कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गोपालपट्टी अमरपुर गांव के समीप स्थित अमरपुर गांव के समीप कुरसेला-पूर्णिया स्टेट हाईवे-77 पर सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने अलाव ताप रहे प्रखंड प्रमुख पति की गोली मारकर हत्या कर दी. नकाशपोश बदमाशों की गोली का शिकार बने कंचन मंडल (41) फलका प्रखंड की प्रमुख दीपशिखा के पति थे. अंधाधुंध फायरिंग में फलका के ही मिठ्ठू राय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. फलका प्रखंड प्रमुख दीपशिखा के पति कंचन मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दूसरे व्यक्ति मिठ्ठू की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस दो खोखा बरामद किया है.

आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से मुलाकात की है. और कहा कि हमने दोनों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया. इस हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल के जरिये अपराधियों पर कार्रवाई और फांसी की मांग करते हैं. साथ ही हम कंचन मंडल के परिवार को सुरक्षा देने के साथ प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन से अविलंब लाइसेंस निर्गत करने की मांग करते हैं. 

बिहार में अब तक 2 दर्जन से अधिक मुखिया और दर्जन भर प्रमुख की हत्या हो चुकी है. लेकिन हर मामले में प्रशासन का बैरंग खाली रहा है. मैं पहले दिन से ही पंचायत के जन प्रतिनिधियों को आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दिया जाए. अन्यथा जनप्रतिनिधियों की सुरखा को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ी जायेगी. 

  वहीं, जब हम सदानंद मंडल जी के परिजनों से मिलने गये तो पता चला की उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल वालों ने बंधक बना रखा है. हमने उनकी बॉडी के लिए 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद की और 25 हजार रूपये देने की घोषणा भी की. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ फलका की जनता में गुस्सा दिखा. हमने लोगों को धैर्य बंधाया और कहा कि अगर मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिये फांसी नहीं हुई, तो संघर्ष भीषण होगा.