क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. कच्छ की पुलिस ने बताया कि यह शख्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिली हार से काफी बौखलाया हुआ था. उसी गुस्से में उसने धोनी की पांच वर्षीय बेटी जीवा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.
आपको बता दे कि गिरफ्तार किया गया युवक 16 साल का नाबालिग हैं और वह 12वीं कक्षा में पढता हैं. वही गुरुवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच IPL मैच खेला गया था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद से बौखलाए शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला और धोनी की पत्नी साक्षी सिंह के इंस्टाग्राम पर जीवा के साथ दुष्कर्म की धमकी दे डाली। जिसके बाद धमकी ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया था. इसके बाद लोगों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
बता दे इस धमकी के बाद रांची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी थी. फिर पुलिस ने धमकी देने वाले का पूरा पता निकला और उसे गिरफ्तार कर लिया.