जमीन विवाद में व्यक्ति की हत्या आरोपी गिरफ्तार
Updated: Jul 10, 2023, 16:36 IST
गुमला के चैनपुर मुख्यालय के टोंगो चितरपुर में जमीनी विवाद में रविवार को एक वृद्ध की हत्या हो गयी ।घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कर्रवाई में जुटी है। जमीनी विवाद को लेकर जेवियर तिर्की नामक व्यक्ति की उसके पास के हर्षित कुजूर नामक व्यक्ति ने हत्या कर दी है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक की चाची मोनिका तिर्की ने बताया कि जेवियर तिर्की बचपन से ही अपने नानी घर रहता था। उसके नाना नानी ने सारा जमीन जायदाद मृतक जेवियर तिर्की के नाम कर दिया था। जिसके बाद से ही रिश्तेदारी के हर्षित कुजूर से जमीन को लेकर विवाद होने लगा था।