मुंबई: 22 वर्षीय महिला के साथ एंगेजमेंट पार्टी में जबरन शराब पिलाकर किया गया गैंगरेप
मुंबई के एक होटल में एक 22 वर्षीय महिला से कथित तौर पर गैंगरेप हुआ है. वही मुंबई पुलिस के अनुसार युवती ने तीन युवकों पर शहर के एक होटल में एंगेजमेंट पार्टी में बुलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. वही दूसरी ओर महिला ने 15 नवंबर को पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि उसे दो दोस्तों द्वारा पार्टी में आमंत्रित किया गया था और इसके बाद उसका रेप किया गया.
आपको बता दे कि युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे और दो अन्य महिलाओं को पार्टी में बुलाया गया था. जब पार्टी से सारे महमान चले गए उस दौरान उसके साथ तीनों लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया. तीनों आरोपियों की पहचान 28 साल के अविनाश पेंगेकर, 27 साल के शिशिर और 25 साल के तेजस के रूप में हुई है. बताया गया है कि अविनाश ने ही अपनी एंगेजमेंट की पार्टी में युवती को बुलाया था.
वही युवती ने शिकायत में कहा है कि उसे पार्टी में जबरन शराब पिलाई गई. इसके बाद जब दो अन्य महिलाओं चली गईं. उसके बाद तीनों आरोपी उसके पास आए और उसका गैंगरेप किया. युवती ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया था. लेकिन शनिवार को उसने अपने परिवार को इस बारे में पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. वही आरोपी अभी फरार हैं.