गुरुग्राम : नाराज़ पिता ने कर दी राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की ह*त्या, ये बताई वजह
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात सुबह करीब 10:30 बजे उस वक्त हुई, जब राधिका अपने घर की पहली मंजिल पर रसोई में थी। तभी उनके पिता ने पीठ पर तीन गोलियां दाग दीं, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।
25 वर्षीय राधिका एक टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ अपनी खुद की टेनिस एकेडमी भी संचालित कर रही थीं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और नियमित रूप से रील्स शेयर करती थीं। यह बात उनके पिता दीपक को नागवार गुजरती थी। पुलिस को दी गई एफआईआर के अनुसार, दीपक को लगता था कि बेटी की सोशल मीडिया गतिविधियां और एकेडमी उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं।
दीपक यादव ने राधिका से टेनिस एकेडमी बंद करने की मांग की, लेकिन राधिका ने इससे साफ इनकार कर दिया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई और इसके बाद दीपक ने अपनी लाइसेंसी 32 बोर की रिवॉल्वर से तीन गोलियां चला दीं।
घटना के समय घर की पहली मंजिल पर दीपक, राधिका और उनकी पत्नी मंजू यादव ही मौजूद थे। मंजू उस समय बुखार से पीड़ित थीं और अपने कमरे में आराम कर रही थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर दीपक का भाई कुलदीप यादव और उनका बेटा पीयूष जो ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, ऊपर पहुंचे। उन्होंने राधिका को खून से लथपथ पाया और उसे फौरन सेक्टर-56 स्थित एशिया मैरियांगो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, पिता ने किया अपराध स्वीकार
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने जानकारी दी कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, टीम तुरंत अस्पताल पहुंची। जांच में पता चला कि पीड़िता एक टेनिस खिलाड़ी थी और उसके पिता ने ही गोली मारी है। पुलिस ने आरोपी दीपक यादव (उम्र लगभग 49 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया, और पूछताछ में उसने अपने गुनाह को स्वीकार भी कर लिया।
पुलिस को दिए गए बयान में दीपक यादव ने बताया कि जब वह रोज़ाना वजीराबाद गांव में दूध लेने जाता था, तब लोग उस पर ताने कसते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। इससे वह बेहद आहत और मानसिक तनाव में आ गया था। इसी बात से परेशान होकर उसने राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन जब राधिका ने मना किया, तो गुस्से में आकर उसने अपनी ही बेटी की जान ले ली।
घटना के बाद शुरू में परिवार वालों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि राधिका ने खुद को गोली मारी है। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल से रिवॉल्वर, खून के नमूने, स्वैब और फिंगरप्रिंट आदि जुटाकर सघन पूछताछ की, तब सच्चाई सामने आई। पुलिस ने आरोपी दीपक यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) BNS, और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के तहत मामला दर्ज किया है।
राधिका की मां मंजू यादव ने पुलिस को कोई स्पष्ट बयान देने से इनकार कर दिया। वहीं, चाचा कुलदीप यादव ने शुरू से ही संदेह जताया था कि हत्या दीपक ने की है।
राधिका यादव राष्ट्रीय स्तर पर कई टेनिस टूर्नामेंट जीत चुकी थीं। लेकिन एक कंधे की चोट के चलते उन्होंने सक्रिय खेल से दूरी बना ली थी और फिर अपनी खुद की टेनिस एकेडमी शुरू की थी। उनकी अचानक इस तरह हत्या ने खेल जगत को भी झकझोर दिया है। फिलहाल दीपक यादव पुलिस हिरासत में है और मामले की गहन जांच की जा रही है।