Nawada Crime News: नवादा में खाकी हुई दागदार: केस डायरी के नाम पर 25 हजार लेते दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, 2026 का पहला ट्रैप केस
Nawada Crime News: नवादा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने साल की शुरुआत में ही बड़ा एक्शन लेते हुए खाकी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अकबरपुर थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार को निगरानी की टीम ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दरोगा केस डायरी में मदद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी रोकने के बदले पैसे की मांग कर रहा था।
केस डायरी के नाम पर सौदेबाजी
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना को नवादा निवासी विकास कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई और भगना को गिरफ्तार न करने के एवज में दरोगा प्रमोद कुमार द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के बाद ब्यूरो ने गुप्त सत्यापन कराया, जिसमें आरोप पूरी तरह सही पाए गए।
थाना गेट पर ही दबोचा गया दरोगा
आरोपों की पुष्टि होते ही पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। तय योजना के तहत शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 को जैसे ही दरोगा ने अकबरपुर थाना के गेट पर परिवादी से 25 हजार रुपये लिए, निगरानी टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पूरी रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई।
2026 का पहला ट्रैप मामला
निगरानी ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2026 में यह दूसरी प्राथमिकी है, जबकि रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी का यह साल का पहला मामला है। गिरफ्तारी के बाद दरोगा से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे पटना स्थित विशेष निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ब्यूरो ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो बिना डर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 0612-2215344 या व्हाट्सएप नंबर 9473494167 पर शिकायत दर्ज कराएं।
यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस महकमे के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी साफ संकेत है कि भ्रष्टाचार पर अब किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।