दरभंगा: ब्लास्ट मामले के आरोपी इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA की टीम, कोर्ट में होगी पेशी
दरभंगा स्टेशन पर पार्सल विस्फोट के मामले में गिरफ्तार इमरान मलिक और नासिर मलिक को लेकर राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) की टीम पटना पहुंच गई है. इन दोनों आरोपियों की आज आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) कोर्ट में पेशी होगी. हैदराबाद से गिरफ्तार इमरान और नासिर को लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद एनआईए की टीम इन्हें लेकर सीधे कोर्ट के लिए रवाना हो गई. फिलहाल उन्हें एटीएस बिल्डिंग में रखा गया है जहां अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम पेशी के साथ ही कोर्ट से दोनों का ट्रांजिट रिमांड पर देने की मांग करेगी. बता दें कि इमरान और नासिर को तेलंगाना काउंटर इंटेलीजेंस और बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 28 जून को पुलिस ने इसकी जानकारी दी थी. दरभंगा में रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर 17 जून को विस्फोट हुआ था. इस मामले की जांच में बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना एटीएस के अलावा एनआईए भी शामिल है. ब्लास्ट के पीछे किसी बड़ी आतंकी साजिश की आशंका है. जैसे-जैसे मामले की तफ्तीश आगे बढ़ रही है इसके पीछे विदेशी तार और बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हो रहा है.