पटना पहुंचा नीलेश मुखिया का शव, समर्थकों की लगी भारी भीड़, कुर्जी मोड़-दानापुर जाने वाली सड़क बंद
पटना के पाटलिपुत्रा इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े नीलेश मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी थी. इसके बाद नीलेश मुखिया की हालत काफी नाजुक थी. मगर बीते दिन नीलेश मुखिया जो है जो जिंदगी की जंग हार गए. वहीं नीलेश मुखिया का शव आज गुरुवार को पटना पहुंचा. पटना के कुर्जी मोड़ पर शव पहुंचते ही समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कुर्जी मोड़ से दानापुर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. इस दौरान छह थानों (दानापुर, बिहटा, पाटलिपुत्रा, जक्कनपुर, बुद्धा कॉलोनी, दीघा) की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है. समर्थक पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
नीलेश मुखिया का बुधवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया. मालूम हो कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाने के लोयला हाइस्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने नीलेश मुखिया को सात गोलियां मारी थीं. बदमाशों ने नीलेश मुखिया को संभलने का मौका तक नहीं दिया. बदमाशों ने पूर्व मुखिया नीलेश को चार से अधिक गोली मारी, जो गर्दन, छाती, पेट, कंधा और पैर में लगी. गोली मारने के बाद 2 बाइक से आए 4 बदमाश P&M MALL की तरफ तेजी से भाग निकले. वैसे उनकी पत्नी सुचित्रा सिंह पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 22-B की पार्षद हैं. नीलेश खुद भाजपा के कार्यकर्ता हैं. पूर्व में अपने इलाके मुखिया भी रह चुके हैं.